गढ़वा।
खरौंधी प्रखण्ड के कुपा पंचायत के CSC संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारयण गुप्ता एवं अजित प्रजापति द्वारा गलत मंशा से जान बुझकर मइंयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों के खाता संख्या एवं IFSC CODE के स्थान पर अपने सगे संबंधी/रिश्तेदार का संख्या एवं IFSC CODE पोर्टल पर प्रविष्टि करने का मामला प्रकाश में आया था।
मामला संज्ञान में आने के बाद अंचल अधिकारी, खरौंधी से जाँच करायी गयी। जाँच के क्रम में शिकायत सही पाया गया, प्रतिवेदित किया गया है कि CSC संचालकों द्वारा इन्ट्री के समय लाभुक के खाता के स्थान पर अपना या अपने सगे संबंधी का खाता डाल दिया गया है जिससे राशि लाभुक के खाता में नहीं जाकर इनके या इनके सगे लोगों के खाता में जा रहा था। जाँच में स्पष्ट हुआ कि ग्राम कूपा के 07 लाभुकों का राशि CSC संचालक नवनीत पटेल के पत्नी रेशमी देवी के खाता में अंतरित हुआ है। 05 लाभुको का पैसा CSC संचालक सत्यनारायण गुप्ता के अपने खाता में तथा 09 लाभुकों का राशि CSC संचालक अजीत प्रजापति की माता लालती देवी के खाता में गया है। इस संबंध में सर्वप्रथम तीनो CSC ऑपरेटर द्वारा योग्य लाभुकों के खाते में बैंक के माध्यम से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित कराया गया तथा अनियमितता बरते जाने के लिए तीनों CSC संचालक (1) नवनीत कुमार पटेल (2) सत्यनारयण गुप्ता एवं (3) अजित प्रजापति का ID तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।
Source : Agency