Monday, 13 January

जगदलपुर।

जगदलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना में बीती रात एक युवक ने घर में स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिह ने बताया कि आसना निवासी सुधीर कश्यप 26 वर्ष रोजाना की तरह अपने काम मे गया हुआ था, जहाँ से शाम को वापस अपने घर आने के बाद परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। रात में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने उसे पेड़ में लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version