दुर्ग.
दुर्ग जिले में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं दिख रहा है। ताजा मामला भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार को जान से मारने के लिए दौड़ाया। बाइक सवार जब जान बचाकर थाने की तरफ भागा तो आरोपी कार चालक ने तलवार लेकर उसकी बाइक में तलवार से हमला करते तोड़फोड़ कर दी और बाइक को आग के हवाले कर दिया।
इस मामले वैशाली नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। प्रार्थी राजेश देवदास ने वैशाली नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि तुलसी पूजा त्योहार होने पर अपने साथी के साथ मार्केट से गन्ना और पूजा का सामान खरीदी कर घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार चालक से ओवरटेक करते हुए बाइक के सामने कार लगाकर रुककर कार से तलवार निकलकर प्रार्थी पर हमला करने की नियत से सड़क के बीच में लहरा रहा था। प्रार्थी ने अपनी जान बचाने के भाग गया, लेकिन आरोपी शुभम सिंह ने उसकी बाइक पर तलवार से हमला कर उसमें आग लगाकर फरार हो गया। वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज करते हुए आरोपी शुभम सिंह को गिरफ्तार किया है और घटना में इस्तेमाल कार और तलवार को जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Source : Agency