Saturday, 28 December

भागलपुर.

परिवार के अंदर विवादों का दबाव इस हद तक बढ़ गया है कि पूरा का पूरा घर तबाह हो जा रहा है। इस बार ऐसी तबाही बिहार के भागलपुर से सामने आई, वह भी पुलिस लाइन के अंदर से। एक महिला सिपाही का पूरा परिवार इस घर में रहता था और अब कोई नहीं बचा। बिहार के भागलपुर में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब बीच शहर पुलिस लाइन के अंदर एक सिपाही का पूरा परिवार मरा हुआ पाया गया।

महिला सिपाही पत्नी, अपने दो बच्चों और अपनी मां को मारने वाले उसके शख्स ने खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतकों में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे, उसकी सास और पति शामिल हैं। घटना पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर सीबी 38 की है। महिला सिपाही नीतू कुमारी के दो बच्चे और उनकी सास की गला काटकर हत्या की गई है, जबकि नीतू कुमारी की ईंट से कूच-कूच कर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना को उसके पति ने ही अंजाम दिया है। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यहां से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, लेकिन उसमें लिखी गई बातों को औपचारिक तौर पर सामने नहीं ला रही है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पति ने सिपाही पत्नी के अवैध संबंधों की बात की है। अवैध संबंध किससे है, यह अभी छिपाया जा रहा है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version