Tuesday, 24 December

बेतिया.

बेतिया में एक सरकारी विद्यालय में पहुंचकर ग्रामीण और छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल किया। ग्रामीण और छात्र-छात्राओं ने शिक्षक को भी बंधक बनाकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय कुकुरा का है। अभिभावक व छात्र-छात्राएं मैट्रिक में अवैध रूप से अधिक रूपया लेकर फार्म नहीं भरे जाने को लेकर आक्रोशित थे।

फार्म नहीं भरे जाने से नाराज छात्र छात्राएं और उनके अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की ओर से 206 बच्चों को फार्म नहीं भरा गया है। स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की की और उन्हें स्कूल के ही कमरे में बंद कर बाहर से ताल जड़ दिया है तथा कुछ शिक्षकों को चारों तरफ से घेर कर बंधक बना लिया है। शिक्षक कमरे में घंटो से बंधक बने रहे। ग्रामीणों का गुस्सा उस समय भड़क गया जब उन्होंने अनियमितता की शिकायत बीईओ से की और बीईओ की ओर से कहा गया कि अगर आपलोग विद्यालय मे हंगामा बंद नहीं करेंगे तो हम केस कर देंगे। इस बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version