सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड नंबर 41 में इन दिनों शासकीय ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला शुर्खियों में है। नगर निगम सिंगरौली के अधिपत्य की पोखरी तालाब पर अतिक्रमणकरियो की गिद्ध दृस्टि पड़ गयी है जिसका परिणाम यह है की पोखरी तालाब पर मिट्टी डालकर उसपर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा है और प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है। दशकों पूर्व साडा की ज़मीन पर बने पोखरी तालाब को नगर निगम ने अपने कब्जे में लेकर उसे शासकीय घोषित किया था। बताया जा रहा है की उक्त पोखरी पर अवैध अतिक्रमण कर निजी उपयोग में लेने की तैयारी चल रही है। सूत्रों की माने तो जमीन के दलालों की सरपरस्ती में अतिक्रमणकारी बिना भय के अवैध कब्ज़ा कर रहा है।
पोखरी में मिट्टी डलकर उसका दायरा कम किया जा रहा है और पोखरी तालाब की ज़मीन को अपने कब्जे में लेने की पूरी कोशिश की जा रही है। प्रशासन यदि समय रहते कार्यवाही करता है तो अवैध अतिक्रमण पर लगाम लग सकता था बताते चलें कि गनियारी के आधे शहर का पानी निकासी का एक बहुत बड़ा माध्यम तालाब था परन्तु फिलहाल अवैध अतिक्रमणकारियो पर प्रसाशन की निगाह नहीं जा रही है।
Source : Agency