छतरपुर
बागेश्वर धाम में आदिवासी जन जागृति सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने के लिए कई घोषणाएं की। उन्होनें हर जिले, गाँव और मोहल्ले के लिए हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाने का ऐलान किया है। साथ ही आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों को सनातन धर्म से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, “मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत कई राज्यों में ईसाई मिशनरियों या कुछ धर्म विरोधी ताकतों द्वारा जंगलों और गाँव में जाकर आदिवासियों का धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यदि हमे हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो हिंदुओं का धर्मांतरण रोकना होगा। आदिवासी हमारे परिवार से अभिन्न अंग हैं।”
आदिवासियों को दिलाए जाएंगे तीन संकल्प
बागेश्वर बाबा ने कहा कि,”हम एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिसमें अलग-अलग जिले और राज्यों के आदिवासी भाई-बहनों को तीन संकल्प दिलाएंगे। पहला संकल्प हर हाल में धर्मांतरण की लड़ाई लड़ने का होगा। दूसरा संकल्प आदिवासी समाज को जागरूक करके शिक्षा पर जोर देने और हिन्दू धर्म का प्रचार करने का होगा।” उन्होनें कहा “गाँव और मोहल्ले में हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाने का संकल्प भी दिलाएगा जाएगा। ताकि जब भी हिंदुतत्व को बचाने की जरूरत पड़े हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल के श्रद्धालु और सदस्य एक साथ सड़कों पर उतरने के लिए तैयार होंगे। इसमें आदिवासियों की अहम भूमिका होगी। क्योंकि वे धर्मांतरण का सॉफ्ट टारगेट हैं।”
108 आदिवासियों बेटियों का विवाह करवाएगा बागेश्वर धाम
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, “26 फरवरी को 251 हिन्दू बेटियों का विवाह करवाया जाएगा। जिसमें 108 आदिवासी बेटियों को शामिल करने का संकल्प लिया गया है। जिन लड़कियों के माता-पिता नहीं हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। विवाह का सारा खर्चा बागेश्वर धाम उठाएगा।” उन्होनें यह भी कहा कि, “पूरे देश के आदिवासी परिवारों को एक करेंगे। उन्हें हिन्दू होते हुए समाज से दूर और भारत से अलग हैं, ऐसा महसूस नहीं होने देंगें।”
अपने मकसद से भटक रहा महाकुंभ
प्रयागराज में जारी महाकुंभ इन दिनों सुर्खियों में है। महाकुंभ मेला के दौरान माला विक्रेता मोनालिसा और आईआईटी बाबा अभय सिंह भी अपने-अपने कारणों से चर्चा में है। माला विक्रेता की नीली आंखों और सादगी के कारण लोग उसे ‘मोनालिसा’ कहकर पुकारने लगे हैं।
मोनालिसा का वीडियो भी वायरल हो गया है। इन सब घटनाओं में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जो बेवहज भी विवाद का रूप लेते नजर आते हैं। अब प्रयागराज के महाकुंभ की इन घटनाओं को लेकर बाबा बागेश्वर यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ अपने मकसद से भटक गया है’। महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र कैसे बने, इस पर विमर्श होना चाहिए।
उपद्रव करने की बात कही थी
इसके पहले बागेश्वर बाबा का एक बयान वायरल था, जिसमें वे महाकुंभ में उपद्रव करने की बात कह रहे थे। उनका कहना था कि महाकुंभ में हम भी जा रहे हैं। जा ही रहे हैं तो सोचा कुछ उपद्रव कर दें। हम सोच रहे थे कि क्यों जाएं और काहें के लिए जाएं। इस बार महाकुंभ में जो हम डुबकी लगाएंगे और कथा करेंगे, वह हिंदू जगाओ और हिंदुस्तान बचाओ के लिए होगा। इसी अभियान को चलाने के लिए हम कथा कहेंगे।
कौन है हर्षा रिछारिया?
हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वालीं हर्षा रिछारिया मूल रूप से झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे की रहने वाली हैं। भगवा कपड़ों में अखाड़ों के साथ स्नान करने के बाद से उन्हें लेकर कुंभ नगरी में विवाद छिड़ गया था। इसके चलते उन्होंने कुंभ नगरी छोड़ने तक का मन बना लिया था। हर्षा मूल रूप से यू-ट्यूबर हैं। उनका जन्म झांसी के मऊरानीपुर में हुआ। बाद में उनका परिवार भोपाल चला गया। हर्षा अब उत्तराखंड में रहती हैं। हर्षा ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से गुरु दीक्षा ली थी। मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों के अमृत स्नान के दौरान हर्षा ने भगवा वस्त्र पहनकर गंगा में डुबकी लगाई।
कौन है वायरल आईआईटी बाबा?
महाकुंभ 2025 शुरू होने के साथ ही आईआईटी वाले बाबा काफी चर्चा में आ गए। जानकारी के मुताबिक आईआईटी वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी। फिर धर्म और संन्यास की राह पर निकल गए। आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का मूल निवास हरियाणा जिला झज्जर है। इनके पिता कर्ण सिंह एडवोकेट हैं।
कौन है नीली आखों वाली वायरल मोनालिसा?
महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के वायरल वीडियो तो देखे ही होंगे, उसके बाद अब एमपी की मोनालिसा खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में है। ‘ब्राउन ब्यूटी’ के नाम से मशहूर इस लड़की को महाकुंभ में माला बेचते हुए देखा गया। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद इस वीडियो पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले।
Source : Agency