Sunday, 19 January

भोपाल

राज्य स्तरीय ओपन स्टेट मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज भोपाल के ससफ ऐथलेटिक्स ट्रेक पर आयोजित हुई जिसमे प्रदेश के करीब 500 ऐथलीट ने भाग लिया

Cisf ऐथलेटिक्स  ट्रेक भोपाल में आज स्टेट ऐथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 600 ऐथलीट ने भाग लिया!  इस प्रतियोगिता के आधार पर बेंगलुरु में 4 मार्च से 9 मार्च  तक आयोजित होने बाली 45 वीं  नेशनल मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये प्रदेश  की टीम का चयन किया जायेगा ! मेरा नेशनल  मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में. विगत 4 बार पदक रहा है जिसके आधार पर में चयन भारतीय टीम में वर्ल्ड मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप एवं एशियाई मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये किया गया


Source : Agency

Share.
Exit mobile version