Friday, 25 April

पंजाब
पंजाब के स्कूलों में  मिड-डे मील को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल, मिड-डे मील कुक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद चंडालिया ने कहा कि पंजाब के 44500 मिड-डे मील कुकों की मांगों की लगातार अनदेखी के चलते उनकी मिड-डे मील कुक यूनियन के सैकड़ों वर्कर 27 अप्रैल को मोगा के नेचर पार्क से शुरू होकर जिला स्तरीय रोष मार्च “थाली फोड़ो, सोई हुई सरकार को जगाओ तहत करेंगे, जो मुख्य बाजारों से होता हुआ जी.टी रोड मुख्य चौराहे पर समाप्त होगा।

चंडालिया ने बताया कि इस विरोध मार्च का नेतृत्व मालवा के प्रमुख मजदूर नेता विजय धीर एडवोकेट करेंगे। इस मौके पर चंडालिया के साथ प्रवीण कुमार शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर चंडालिया ने कहा कि उनकी मिड-डे मील कुक यूनियन ने पंजाब सरकार को पहले ही 30 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दे रखा है कि अगर सरकार ने 30 अप्रैल तक मिड-डे मील कुकों का वेतन नहीं बढ़ाया तो एक मई से उनके मिड-डे मील कुक स्कूलों में दोपहर का खाना नहीं बनाएंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मौके पर आशा देवी, स्वर्ण कौर, अंजू, राजिंदर कौर, रमन मौजूद थे।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version