डोंगरगढ़
हावड़ा-मुंबई लाईन रूक गई है. इसके पीछे की वजह ओएचई केबल में तकनीकी खराबी का कटना बताया जा रहा है. इसके कारण डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 3-3 घंटे से ट्रेनों के खड़े होने की जानकारी मिल रही है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक दरभंगा एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस को डोंगरगढ़ में रोक दिया गया है. इसके अलावा नागपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनें भी डिटेन हो रही है.
रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि 28 दिसंबर को SCNL/NGP के USF के माध्यम से सूचना रेसुब गोंदिया को प्राप्त हुआ कि SKS-DKS के मध्य KM no 958/27 एंव 957/21 में ट्रेन नं 22846 एंव N/RPLW का पेंटो ब्रोकन हुआ हैं.
सूचना के बाद गोंदिया आरपीएफ स्टॉफ टॉवर वैगन से घटनास्थल के लिये 9.15 बजे रवाना हो गए. हालांकि इसे कब सुधार लिया जाएगा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी रेलवे की तरफ से नहीं आई है.
Source : Agency