Sunday, 19 January

उमरिया,

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से अब बांधवगढ़ आने वाले पर्यटकों को रुकने के लिए होमस्टे जैसे बेहतर विकल्प भी तैयार मिलेंगे जहां वे वाइल्डलाइफ के साथ साथ स्थानीय परंपराओं और संस्कृति को भी जान सकेंगे ।

स्टारगेजिंग करेगा रोमांचित

मप्र टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक  विदिशा मुखर्जी ने रँछा के वनराज होमस्टे का अवलोकन किया और होमस्टे संचालक चन्द्रिका सिंह एवं उनके परिवार से मुलाकात की। अवलोकन के दौरान श्रीमती मुखर्जी ने होमस्टे में हितग्राही चन्द्रिका जी के द्वारा अपने हुनर से किए गए छोटे छोटे मगर अनूठे प्रयासों को सराहा। इसके बाद स्टारगेजिंग प्रशिक्षण प्राप्त किए बच्चों द्वारा मैडम को स्टार गेजिंग कराई गई। बच्चों ने मैडम को कई ग्रह, तारे और चाँद को टेलीस्कोप से दिखाया और ग्रहों और नक्षत्रों से जुड़ी रोमांचक कहानियाँ भी सुनाईं। श्रीमती मुखर्जी ने बच्चों के प्रदर्शन की खूब सराहना की और उन्हें ईपीए गतिविधि में टेलीस्कोप दिए जाने की बात कही , इसके अलावा उन्होंने स्थानीय ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटरों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के लिए भी कहा, जिससे कि वे इस कार्य को बेहतर रूप से शुरू कर सकें और आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिले। श्रीमती विदिशा मुखर्जी, अपर प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड ने कहा कि   हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना है और स्थानीय समुदाय को इसके लाभों से जोड़ना है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version