Saturday, 18 January

हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन और उनके बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन कुछ दिन पहले ही मुंबई आए हैं। दोनों ने शुक्रवार को मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किया और उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में डकोटा जॉनसन और क्रिस को मंदिर के अंदर खड़े देखा गया। एक वक्त पर डकोटा नंदी की मूर्ति की ओर गईं और उनके कानों में फुसफुसाया। ऐसा करते समय क्रिस उनकी ओर देख रहे थे। मुस्कुराते हुए वह क्रिस के पास आकर खड़ी हो गईं।

डकोटा के बाद एक और शख्स आगे गया और उन्होंने भी ऐसा ही किया। इसके बाद क्रिस ने कुछ लोगों से बात की और थंब्स अप दिखाया। डकोटा क्रिस को कुछ कहते हुए भी नजर आईं। मंदिर दर्शन के लिए डकोटा ने प्रिंटेड ब्लैक सूट पहना था और दुपट्टा अपने चारों ओर लपेटा हुआ था। क्रिस ने नीला कुर्ता और काली पैंट पहनी थी।

डकोटा जॉनसन ने नंदी के कान में मांगी दुआ
हिंदू पौराणिक कथाओं में, नंदी बैल हैं जो भगवान शिव की सवारी माने जाते हैं। नंदी के कान में फुसफुसाना एक हिंदू परंपरा है, जिसमें भक्त शिव के पवित्र बैल से प्रार्थना करते हैं और कामना करते हैं। भक्तों का मानना है कि नंदी उनकी इच्छाएं शिव तक पहुंचाएंगे।

क्रिस कोल्डप्ले में करेंगे परफॉर्म
क्रिस भी कोल्डप्ले का हिस्सा हैं, जो इस समय अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ पर निकले हैं। यहां क्रिस के साथ डकोटा भी हैं। गुरुवार शाम को क्रिस और डकोटा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वे शहर में नई चीजों की तलाश कर रहे थे। बैंड ने इंस्टाग्राम पर क्रिस मार्टिन की मरीन ड्राइव पर एंजॉय करते हुए फोटो शेयर की। क्रिस और डकोटा 2017 से रिलेशनशिप में हैं।

इन देशों में होगा कोल्डप्ले
कोल्डप्ले डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिनों (18 जनवरी, 19 जनवरी और 21 जनवरी) तक चलने वाला है। बैंड 25 जनवरी और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी परफॉर्म करेगा। अपने भारत दौरे के बाद, बैंड अप्रैल में हांगकांग भी जाएंगे। इसी महीने वे साउथ कोरिया में भी परफॉर्म करेंगे।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version