Tuesday, 21 January

करनाल.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चार जिलों के लोगों को बड़ी राहत दी है। ‘शिव धाम’ योजना के तहत 503 गांवों को फायदा मिलेगा। कुल 658 जगहों का कायापलट होगा। दरअसल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ने हरियाणा राज्य विकास और पंचायत विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीएम नायब ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर
‘शिव धाम योजना’ के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शवदाह गृहों और कब्रिस्तानों का निर्माण और उन्नयन किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, पावरग्रिड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके त्यागी, पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतींद्र द्विवेदी, हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान पावरग्रिड, हरियाणा सरकार और गुरुग्राम जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

658 जगह होंगे लाभान्वित, इन पर होगा काम
बता दें कि ‘शिव धाम योजना’ हरियाणा के चार जिलों कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल और रेवाड़ी के 503 गांवों के 658 जगहों को लाभान्वित करेगी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में पेयजल, शेड, सड़क और बाउंड्री वॉल जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना है। हरियाणा राज्य विकास और पंचायत विभाग इस परियोजना के कार्यान्वयन की देखरेख करेगा। ‘शिव धाम योजना’ का उद्देश्य अंतिम संस्कार के लिए एक गरिमापूर्ण और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को भी बढ़ावा देना है।

आर्थिक विकास में लगातार योगदान दे रहा पावरग्रिड
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पावरग्रिड के व्यवसाय मॉडल में अंतर्निहित है और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है। पावरग्रिड अपनी सीएसआर पहलों के साथ देश भर में आर्थिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में लगातार योगदान दे रहा है। 15 नवंबर 2024 तक पावरग्रिड द्वारा 178975 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों, 280 उप-केंद्रों और 543961 एमवीए की ट्रांफॉर्मेशन क्षमता को कमीशन कर संचालित किया जा रहा है। नवीनतम तकनीकी उपकरणों व तकनीकों को अपनाने तथा स्वचालन और डिजिटल समाधानों के उन्नत उपयोग से पावरग्रिड 99.8 प्रतिशत से अधिक की औसत ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता बनाए रखने में सक्षम रहा है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version