राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को
राज्यपाल पटेल युवा मतदाताओं को करेंगे वोटर कार्ड प्रदान
उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में प्रात: 11 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश सुखवीर सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल द्वारा मतदाताओं को वोटर कार्ड (EPIC) का वितरण भी किया जाएगा। राज्यपाल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 और लोकसभा निर्वाचन-2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी करेंगे। राज्यपाल पटेल राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे और प्रदेश के मतदाताओ को संदेश भी देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग के संदेश के वाचन का प्रसारण भी किया जायेगा।
Source : Agency