Saturday, 28 December

प्रयागराज

2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर एक तरफ जहां स्थानीय स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं,  दूसरी तरफ महाकुंभ में शामिल होने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे भी तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में महाकुंभ-2025 के अवसर पर प्रयागराज जं. एवं नैनी जं. स्टेशनों पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया गया है. ताकि महाकुंभ में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को पहुंचने में आसानी हो सके. हम यहां पर उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो महाकुंभ के दौरान प्रयागराज और नैनी स्टेशनों पर रुकेंगी.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि महा कुंभ-2025 के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट :

> राजेन्द्रनगर से 09.01.2025 से 27.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रयागराज 00.20 बजे पहुंच कर 00.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 > राजेन्द्रनगर से 09.01.2025 से 27.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12394 नई दिल्ली- राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रयागराज 00.38 बजे पहुंच कर 00.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> रक्सौल से 11.01.2025 से 22.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 07.33 बजे पहुंच कर 07.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> रक्सौल से 13.01.2025 से 24.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 15.43 बजे पहुंच कर 15.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 > पुणे से 05.01.2025 से 26.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस नैनी जं. 15.43 बजे पहुंच कर 15.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 दरभंगा से 10.01.2025 से 21.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस नैनी जं. 07.33 बजे पहुंच कर 07.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> दरभंगा से 15.01.2025 से 26.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 07.33 बजे पहुंच कर 07.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> अहमदाबाद से 10.01.2025 से 21.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस नैनी जं. 19.50 बजे पहुंच कर 19.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 > अहमदाबाद से 10.01.2025 से 26.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 03.44/03.46 बजे भरतकूप स्टेशन पर और 03.52/03.54 बजे शिवरामपुर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 >बरौनी से 09.01.2025 से 27.02.2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 09.29/09.31 बजे शिवरामपुर स्टेशन पर और 09.37/09.39 बजे भरतकूप स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version