झुंझुनू।
जिले के नृसिंहपुरा गांव में एक 22 वर्षीय छात्रा पूजा का शव घर की छत पर बने कमरे में फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका के चचेरे भाई राकेश कुमार ने पुलिस में दी गई शिकायत में पूजा के मंगेतर निकेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के अनुसार गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी निकेश ने सगाई के बाद पूजा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से मना कर दिया। इसके साथ ही निकेश पर पूजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है, जिसके चलते वह तनाव में आकर आत्महत्या के लिए मजबूर हो गई। गुढ़ागौड़जी थाने के एएसआई आशुतोष ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या पूजा ने मंगेतर की प्रताड़ना के कारण यह कदम उठाया या फिर इसके पीछे कोई और वजह है। जानकारी के अनुसार पूजा परिवार में पांच बहनों में दूसरे नंबर पर थी और कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
Source : Agency