Friday, 27 September

मेलबर्न भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर के नाम से होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2025 को लेकर कई दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। अब इसी को लेकर गावस्कर ने कहा है कि ये सीरीज रोमांचक रहेगी पर भारतीय टीम इसे 3-1 से जीतेगी। गावस्कर ने कहा कि, ये निश्चित रूप से एक रोमांचक सीरीज होगी, क्योंकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन प्रतिभाएं है और ये भी दिखाएगा कि टेस्ट मैच क्रिकेट किस कारण से सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है। मेरी भविष्यवाणी है कि भारतीय टीम इसमें 3-1 से जीतेगी।

 भारतीय टीम ने इससे पहले पिछली दो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती थी। इसके अलावा पिछले एक दशक में भारत ने चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी जीती हैं। जिससे के कारण भी मेजबान टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव होगा। गावस्कर ने ये भी बताया है कि ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी क्या है। उन्होंने साथ ही कहा कि डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद उनकी सलामी जोड़ी को लेकर समस्याएं बढ़ गयी हैं और मध्यक्रम भी अभी लय में नजर नहीं आ रहा रहा है। इस पूर्व कप्तान के अनुसार इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती को कमजोर नहीं माना जा सकता है क्योंकि उसे अपने घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा।

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version