बक्सर/पटना/भागलपुर.
बिहार में गंगा नदी उफान पर हैं। बक्सर, पटना और भागलपुर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोन, पुनपुन, दरधा, गंडक, जिरायन और फल्गु समेत कई नदियों का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इधर, पटना-बक्सर हाईवे पर के उत्तर कई इलाकों में पानी फैल चुका है। हाईवे से गांव की तरफ जाने वाली सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है।
इतना ही नहीं बक्सर-मोहनिया स्टेट हाईवे पर एक फीट पानी चढ़ गया है। यह सड़क बक्सर को बनारस से जोड़ती है। अगर पानी थोड़ा सा भी चढ़ा तो आवागमन बाधित हो सकता है। बक्सर के सिमरी प्रखंड के 12 से अधिक गांव बाढ़ से धिरे हैं। महाजीडेरा का सड़क संपर्क टूट गया है।
दियारा इलाके में बाढ़ का पानी घुस चुका है
जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले दो-तीन दिन में इंद्रपुरी बराज से सोन नदी में करीब साढ़े 27 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस कारण सोन नदी के किनारे बस इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटना के नकटा दियारा, दानापुर और मनेर के दियारा इलाके में पानी घुस चुका है। पटना के दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 69 सेमी और गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 127 सेमी ऊपर है। नालंदा में भी जिरायन नदी उफान पर है।
जलस्तर बढ़ने से कई स्कूल बंद
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना के दियारा इलाके के 76 स्कूलों को बंद कर दिया। वहीं बेगूसराय में भी दियारा इलाके के 125 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा वैशाली के बिदुपुर में तीन स्कूल को बंद कर दिया गया है।
Source : Agency