Wednesday, 15 January

उज्जैन। उज्जैन में एक व्यक्ति ने पूरे गांव को गदर-2 दिखाने के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया। इसमें 60 हजार से अधिक का खर्च आया। गांव से 20 ट्रैक्टर, कार, बाइक और गदर फिल्म के गानों पर नाचते हुए 280 लोग सिनेमा हॉल पहुंचे। जब हॉल भर गया तो बचे हुए लोग 27 किलोमीटर दूसरे सिनेमा हॉल चले गए।

उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र के गांव बकानिया में रहने वाले धर्मेंद्र जाट ने उज्जैन का सिनेमा हॉल बुक किया था। धर्मेंद्र ने बताया कि ऐसा उन्होंने पिता की याद में किया। उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बड़े फैन थे। पिता ने 2001 में गदर देखी, उन्हें सीन देओल इतने पसंद आए कि वो रोज फिल्म देखने जाने लगे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य को ले जाते। इसके बाद उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिन भर गदर फिल्म चलती थी। फिल्म से लगाव देखकर गांव वालों ने उनका नाम गदर सेठ रख दिया।

21 साल से सनी देओल के गेटअप में रहे लक्ष्मीनारायण

धर्मेंद्र ने बताया कि गदर फिल्म देखने के बाद से लक्ष्मीनारायण सनी देओल के गदर वाले गेटअप में रहने लगे थे। उन्हें फिल्म गदर-2 के रिलीज होने का लंबे वक्त से इंतजार था, लेकिन एक वर्ष पहले उनकी मौत हो गई। उनकी ग्रामीणों को फिल्म दिखाई। धर्मेंद्र की पत्नी पूजा जाट ने बताया कि हमने पीवीआर से सम्पर्क किया तो हॉल खाली नहीं मिला, जिसके बाद 24 किमी दूर सांवेर में टॉकीज में हॉल बुक किया। सांवेर जाने से पहले उज्जैन में डीजे पर गदर के गाने बजाकर जमकर झूमे भी। इस दौरान ग्रामीण सांफा बांधकर निकले।

Share.
Exit mobile version