Wednesday, 22 January

मुंबई

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। साथ ही कर्ज में डूबे थे। मगर उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने उनका भरपूर सपोर्ट किया और आर्थिक मदद भी की। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्टर को एक ब्रांड डील दिलाई है, जिससे वह बेहद खुश हैं और उन्होंने राहत की सास ली है। साथ ही उन्होंने अपना व्रत तोड़ने का भी वादा किया है।

गुरुचरण सिंह की दोस्त भक्ति सोनी लगातार एक्टर की हेल्थ अपडेट दे रही हैं। उन्होंने बताया है, ‘मैंने गुरुचरण को 13 लाख की एक ब्रांड डील दिलाई है। जो उन्हें सौंप भी दिया है। इसके बाद वह अपना व्रत तोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। वह उसी की शूटिंग के लिए महीने के अंत तक मुंबई आएंगे।’

गुरुचरण को भक्ति सोनी ने दिए 33 लाख
भक्ति सोनी ने बताया कि वह एक दोस्त के साथ मिलकर एक्टर को काम पर वापस लाने की कोशिश में लगी हुई थीं। उन्होंने बताया, ‘हमने उन्हें ये मौका दिखाने के लिए बहुत मेहनत की। और मैं खुश हूं कि गुरुचरण जल्द ही काम पर लौटेंगे। मैंने उन्हें 33 लाख रुपये और दिए थे। मैं ये समझ नहीं पा रही हूं कि वह आदमी लगभर मर रहा है लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है।’

भक्ति सोनी ने बताया कि गुरुचरण को काम की जरूरत
भक्ति ने आगे बताया कि TMKOC के पब्लिसिस्ट टीम के मेंबर्स ने कॉल किया था और एक्टर का हालचाल पूछा था। लेकिन आर्थिक मदद के लिए नहीं कहा था। उन्होंने बताया, ‘किसी ने भी नहीं पूछा कि क्या उन्हें किसी तरह की आर्थिक मदद चाहिए या नहीं।’ भक्ति ने कहा कि एक्टर को पैसों की नहीं, सबसे ज्यादा काम करी जरूरत है। ‘उन्हें पैसों की मदद की जरूरत नहीं है। लेकिन काम की है क्योंकि ये वह चीज है जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। और मैं उन्हें काम दिलान में सफल रही।’


Source : Agency

Share.
Exit mobile version