Tuesday, 17 December

बेमेतरा.

बेमेतरा जिले में एक अजब-गजब ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान को एटीएम नहीं मिला था और अज्ञात आरोपी ने एटीएम के माध्यम से 4.49 लाख रुपए निकाल लिए है। इस मामले में ग्राम कुरूद निवासी पीड़ित किसान रूपसिंग निर्मलकर के आवेदन पर थानखम्हरिया थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) -BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी अनुसार बैंक आफ बडौदा शाखा थानखम्हरिया में पीड़ित ने अपने खाता में 3 जून को नगद 2.50 लाख रुपए व 19 जून को नगद 2 लाख रुपए अपनी जमीन बिक्री के रकम को डाला था। दिनांक 29 जुलाई से लगातार 21 अगस्त तक उनके खाता से एटीएम के माध्यम से कुल नगद रकम 4 लाख 49 हजार रुपए किसी व्यक्ति द्वारा आहरण किया है। गौर करने की बात है कि पीड़ित किसान को बैंक के माध्यम से एटीएम कार्ड नही मिला है। बैंक मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रुपए निकलने का अभी तक मैसेज तक नहीं आया है। पीडित के बैंक खाता से बिना जानकारी के एटीएम के माध्यम रुपए निकाल लिया गया है। इसकी जानकारी जब वे बैंक गए तो पता चला है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version