गया
मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग आज यानी सोमवार को गयाजी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की पूरे विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना की।
बता दें कि विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति ने देवघाट पहुंच कर पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। साथ ही उन्होंने फल्गु नदी के जल से तर्पण भी किया। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग ने वर्ष 2012 से 2015 तक मॉरिशस के 5वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था।
Source : Agency