Friday, 27 December

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक आया है। हार्ट अटैक आने पर उन्हें राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। दरअसल उमाशंकर गुप्ता एक बार फिर दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी जगह पार्टी ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी को दक्षिण पश्चिम से अपना उम्मीदवार बना दिया। इसके बाद भगवान दास सबनानी उमाशंकर गुप्ता से मिलने उनके निवास भी पहुंचे थे। जहां कुछ देर बातचीत होने के बाद उमाशंकर गुप्ता ने भगवान दास सबनानी को चलता कर दिया था। उमाशंकर गुप्ता पिछला विधानसभा चुनाव पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा से हार गए थे। जिस वजह से उनका टिकट काट दिया गया। टिकट कटने के बाद मंगलवार को उनको हार्ट अटैक आ गया।

Share.
Exit mobile version