Friday, 20 September

सवाई माधोपुर.

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर में आज कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ता नजर आया। शहर के रामद्वारा से शुरू हुई कावड़ यात्रा शहर के खंडार तिराहे, सदर बाजार, पुलिस चौकी होते हुए मुख्य मार्ग से गलता मंदिर पहुंची। कावड़ यात्रा के दौरान पूरा शहर बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता नजर आया।

कावड़ यात्रा के दौरान वाराणसी से आए कलाकरों ने भगवान शिव के विभिन्न रूपों का स्वांग रचकर कावड़ यात्रा को और भी भव्य और आकर्षक बना दिया। यात्रा के दौरान भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों के साथ ही शिव परिवार की सजीव झांकियां भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शहर विश्व हिंदू परिषद कावड़ यात्रा समिति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा शुरू होने से पूर्व 181 कावड़िये रणथंभौर स्थित सोलेश्वर महादेव पहुंचे और वहां से जल लेकर रामद्वारा आए। विश्राम करने के बाद यहां से गलता मंदिर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया । कावड़ यात्रा के दौरान शहर में जगह जगह समाजसेवियों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version