Sunday, 2 February

चरखी दादरी
चरखी दादरी में सेना के जवान व किसान के साथ साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। फौजी को रूपये डबल करने का झांसा देकर एक लाख रुपए से अधिक की चपत लगा तो वहीं किसान का कहना है पासवर्ड बदलते समय उसका फोन हैक कर उसके बैंक खाते से 90 हजार से अधिक रुपए निकाल लिए। दोनों ने पुलिस को शिकायत देकर रुपए वापिस दिलाने और ठगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है।

रुपए डबल करने का झांसा
पुलिस को दी शिकायत में जिले के गांव निमली निवासी अजय ने बताया कि वह आर्मी में कार्यरत है। वह बैंक निफ्टी एक्सपर्ट बॉस टीएम नामक चैनल में एक महीने से जुड़ा हुआ है। इस चैनल पर बीते 24 जनवरी को रुपए डबल करने के बारे में एक मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें लिंक दिया हुआ था जिस पर क्लिक करते ही एक व्हाट्सएप्प नंबर ओपन हो गया। बाद में उसने रुपए डबल करने के लिए चैनल पर दिए लिंक पर क्लिक करते ही रुपए डबल करवाने के लिए एक नंबर पर 8 हजार रुपए यूपीआई आईडी से भेजने को कहा। जिसके बाद उसने उक्त अज्ञात व्यक्ति के कहे अनुसार रुपए भेज दिए। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने स्लाट पूरा होने की बात कहकर 12 हजार रुपए की और मांग की तो वो भी भेज दिए।

डबल राशि देने के लिए और रुपयों की मांग की
उसके पास 20 हजार रुपए भेजने के बाद उसके रुपए डबल नहीं हुए तो उक्त अज्ञात व्यक्ति से बात करने पर उसने बताया कि आपकी प्रोसेस पुरी नहीं हुई है और डबल राशि प्राप्त करने के लिए 13 हजार रुपए की डिमांड की। वो भी भेजने के बाद उससे बात की तो उसने कहा कि डबल राशि प्राप्त करने के लिए 9 हजार रुपए फीस देनी होगी उसके बाद डबल राशि मिलेगी। उसके कहे अनुसार 7 हजार व 2 हजार करके कुल 9 हजार रुपए दो बार में उसके पास भेज दिए। उसके बाद दोबारा से उक्त अज्ञात व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया तो पता चला कि उसने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है।

ठगी का पता चलने के बाद भी हुई ठगी  
शिकायतकर्ता फौजी का नंबर ब्लॉक करने के बाद उसे ठगी का शक हुआ तो उसने गूगल पर एनपीसीआई की साईट सर्च करने पर उसे कस्टमर हैप्ललाइन नंबर प्राप्त हुआ। जिस पर कॉल करने पर सामने वाले ने पूछा कि आपके साथ किस प्रकार व कितने रुपए का फ्रॉड हुआ है। जिसके बाद उसने उसे सारी बात बता दी। बाद में उक्त व्यक्ति ने उसके पास व्हाट्सएप्प कॉल कर कहा कि आपकी फ्रॉड राशी रिकवर करवाने के लिए आपको पूरा प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा ताकि आपकी पेमेंट होल्ड की जा सके।

आरबीआई में रुपए जमा करने की बात कही
 उसके बाद व्यक्ति ने कहा कि आपकी जितनी राशि का आपके साथ फ्रॉड हुआ है उतनी ही राशि आरबीआई में जमा करवानी पड़ेगी तभी आपकी राशि मिल सकेगी। उसके बाद उसने एक बैंक खाता नंबर दिया और 19230 रुपए जमा करवाने के लिए कहा तो ये राशि जमा करवा दी। फिर सामने वाले ने कहा कि फोन पे के माध्यम से इस शिकायत संख्या को खाता नम्बर की जगह रखकर उस पर आपके मोबाईल के पहले 4 अंक जितनी पैमेन्ट कर दो। उनके कहे अनुसार 4987 रुपये की दो अलग अलग पैमेंट भेज दी। उसके बाद एक यूपीआई आईडी सामने से भेजी और कहा कि हमने आपकी यूपीआईआईडी बनाई है। आप इसके माध्यम से अपने खाते में पेमेंट वापिस प्राप्त करेंगें। जिस पर आपको अपने मोबाईल के पहले 4 अंक के बराबर पैमेन्ट कर दो वो आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी। उनके कहे मोबाइल नम्बर के पहले 4 अंक के बराबर 9728 व 4329 रुपये भेज दिये। फिर उन्होने कहा कि आपकी पैमेन्ट आरबीआई को भेज दी गई है। परन्तु आरबीआई ने दो रैफ्रेन्स नम्बर जनरैट किये है। जिनको आपको खाता संख्या की जगह डालकर आपके मोबाईल के सुरुआती चार अंको जितनी पैमेन्ट करनी पडेगी जो खाता संख्या मे डालकर 9728 रुपये व 498 रुपये की 2 पैमेंन्ट कर दी । इस प्रकार उसके साथ कुल 1 लाख 4 हजार 963 रुपए का फ्रॉड किया है।

किसान के साथ भी ठगी
चरखी दादरी जिले के हरविंद्र ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह अपने एसबीआई के खाता नंबर का गूगल क्रॉम से ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड बदल रहा था। उस दौरान एसबीआई बैंक के नाम से व्हाट्सएप्प पर एक योनो मिनी एसबीआई बैंक के नाम से एप्लीकेशन का लिंक आया। जिस पर क्लिक करने पर उसके फोन में वह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो गई और उसका फोन पूरी तरह से हैक हो गया और फोन कोई ओर एक्सस कर रहा था। स्क्रीन पर एप्स अपने आप खुल रही थी और उसके मोबाइल पर रुपए कटने शुरु हो गए। बाद में बैंक खाता चैक किया तो उसके बैंक खाते से 94 हजार 225 रुपए फ्रॉड होने की जानकारी मिली। उसने पुलिस को शिकायत देकर रुपए वापिस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर आामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version