खंडवा। खंडवा में गुरुवार-शुक्रवार की रात ट्रक और कार की आमने – सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा पुनासा क्षेत्र के दौलतपुरा फाटे के पास हुआ। आर्टिका कार बुरी तरह पिचक गई। शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने शवों को निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
कार सवार युवक खंडवा के पुनासा से घर लौट रहे थे। पुनासा से 5 किलोमीटर दूर मोड़ पर कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। कार में सवार भारत (40) निवासी ग्राम कांकरिया, मनीष निवासी ग्राम दोगावां, पुखराज नामदेव निवासी दोगावां, आदित्य शर्मा (25) निवासी कसरावद और अलकेश भारूड़ निवासी दोगावां की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों दोस्त अलकेश के साले महेश यादव के घर गए थे। रात करीब 10 बजे वहां से खरगोन के लिए निकले थे।
पुनासा चौकी प्रभारी जगदीश सिंधिया ने बताया कि घटना गुरुवार रात 10 बजे की है। शुक्रवार सुबह 7 बजे पुनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शवों पोस्टमॉर्टम हुआ। सुबह 9 बजे तक सभी के शव उनके गांव पहुंचा दिए गए।
दोगावां गांव में चार दोस्तों की अर्थी एक साथ उठी। दोगावां के अलकेश, मनीष, पुखराज और कांकरिया गांव के भारत की चिताएं एक ही शमशान घाट पर जलाई गई। चारों का एकसाथ अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में शामिल हर कोई गमगीन था। किसी मृतक का परिवार बसने वाला था तो किसी का बसा, बसाया परिवार उजड़ गया।