Wednesday, 30 April

लातेहार

बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में स्थित कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई. आगजनी से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में संचालक के करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी अप्पु कुमार ने बताया कि स्टोर परिसर के अचानक धुआं उठते देख बुझाने का प्रयास किया गया. इस बीच पानी टैंकर का सहारा लिया गया. किन्तु आग विकराल रूप धारण कर चुका था. इसके बावजूद करीब दो घंटा के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं घटना की सूचना के साथ स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पहुंच कर आगजनी के कारणों पर जांच आरंभ कर दी. वहीं आग बुझाने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है.


Source : Agency

Share.
Exit mobile version