Monday, 23 December

कटनी  विगत रात्रि शहर के गस्त पर निकली महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर की गाड़ी के सामने नशे में उत्पाद मचा रहे चार बाइक सवारों को जब महिला थाना प्रभारी ने रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस को चकमा देकर भागे चारों बाइक सवारों का माधव नगर पुलिस एवं महिला थाना प्रभारी ने पीछा करते हुए माधव नगर थाना क्षेत्र के एक ढाबे में गिरफ्तार किया। जहां पर चारों बाइक सवार खुलेआम जाम छलकाते पाए गए।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा प्रभात शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक आजाक कटनी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 3 सितंबर की रात्रि में गस्त के दौरान रश्मि सोनकर उप निरीक्षक थाना प्रभारी महिला थाना कटनी को दो मोटर साइकिल से चार मनचले देर रात में गाड़ी को लहराते हुए जा रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया किन्तु वे वहां से भाग निकले, महिला थाना प्रभारी द्वारा तत्काल ही सूचना गस्त अधिकारी थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह को दी गई। अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से पीछा करते हुए हाईवे स्थित स्टार ढाबा के पास पहुंचे। जहां पुलिस ने चार व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए रंगे हाथ पकडा।

पकड़े गए रामानुज रजक पिता राजेश रजक निवासी नई बस्ती, रवि सोंधया, पिता शंकर लाल सोंधिया, निवासी आधारकाप, कुनाल धूरिया पिता विष्णु धूरिया निवासी शम्भू टाकीज रोड संतनगर, अजय कहार पिता बाबू लाल कहार निवासी बरगवां

इन सभी व्यक्तियों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जहां डॉक्टर ने उक्त चारों आरोपीगण को शराब के नशे में होने की पुष्टी की।

उक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ  आबकारी एक्ट की धारा 36(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं।

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक रश्मि सोनकर महिला थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक नीलेश दुबे, श्रीकांत सेन, आरक्षक शैलेश गौतम, चंद्रेश सिंह और नंदन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version