Thursday, 26 December

जयपुर.

सांगानेर थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान रुकने का इशारा करने पर तेज रफ्तार कार ने महिला सिपाही और ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला था। बाद में पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक ने पुलिस की जीप और बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

हेड कांस्टेबल रामपाल ने बताया कि कुंभा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार को रुकने का इशारा किया। तभी कार चालक ने भागने के चक्कर में अपनी स्पीड बढ़ा दी। इस दौरान कार पहले डिवाइडर से टकराई और महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी। हादसे में महिला कांस्टेबल सुनीता का पैर फ्रैक्चर हुआ है, जबकि हेड कांस्टेबल रामपाल के सीने और कमर पर चोट आई है। इधर, पुलिस ने कार सवार को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को आरयूएचएस में पहुंचाया। हेड कांस्टेबल ने बताया कि कार जयपुर की ओर आ रही थी। उनकी ड्यूटी कुंभा मार्ग पर थी। कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार ने मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल को टक्कर मारी और फिर उनकी बाइक को घसीटते हुए ले गया। इस दौरान कार सवार ने प्रताप नगर थाने की जीप को भी टक्कर मार दी। घटनाक्रम को लेकर घायल पुलिसकर्मियों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version