Saturday, 21 September

अलवर.

अलवर के सदर थाना अंतर्गत किथूर ग्राम में ट्यूबवेल पर पानी लेने गए किसान की 11000 केवी का करंट लगने से मौत हो गई। किसान खेत में बाजरा निकलवा रहा था और मजदूरों के लिए ट्यूबवेल से पानी लेने के लिए गया था, जहां विद्युत लाइन में पहले से हो रखे फॉल्ट के कारण लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप झुलस गया। परिवार वाले और अन्य सहयोगी उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि बिजली की 11 हजार केवी की लाइन वहीं पास से जा रही थी और उसका खुला हुआ तार ट्यूबवेल के पास ही पड़ा था, जिसकी चपेट में आकर किसान के साथ यह हादसा हो गया। किसान के भतीजे देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक अमर सिंह यादव कल दोपहर किथूर स्थित खेत में बाजरा निकलवा रहे थे तभी वह खेत के पास में ही लग रहे ट्यूबवेल पर पानी लेने गए, जहां पहले से ही विद्युत लाइन में फॉल्ट आया हुआ था, जिससे करंट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। परिजनों एवं अन्य लोगों ने किसान को लकड़ी की मदद से तार से अलग किया और तुरन्त जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद किसान के शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version