Thursday, 6 February

बक्सर।

बक्सर जिले में राजपुर थाने के भरखरा गांव के पास युवक की हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हत्या के विरोध में परिजन उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक की पत्नी समेत कुछ राजनीतिक लोग भी घटना में शामिल होने की बात कर रहे थे।

संजय की पत्नी बार-बार कह रही थी कि उसे घर से बुलाकर कुछ लोग साथ ले गए और हत्या कर दिया। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कर दिया है। सड़क जाम करने के कारण बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। हालांकि, पुलिस आक्रोशित परिजनों को और अन्य ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी हुई है, ताकि जाम हटाया जा सके।

एक जनवरी को हुई थी हत्या
राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा गांव के लापता युवक की हत्या एक जनवरी की गई थी। हालांकि, इसका खुलासा शुक्रवार शाम डीएसपी धीरज कुमार ने किया था। मृतक का नाम संजय पासवान है। उसकी हत्या का आरोप भरखरा गांव के ही सर्वानंद उपाध्याय पर लगा है। लापता संजय पासवान को परिजन पिछले दो दिनों से तलाश रहे थे। जब वे थक गए तो शुक्रवार दोपहर राजपुर थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल की जांच शुरू की। वैज्ञानिक जांच के दौरान जब सर्वानंद का नंबर मिला तो उन्होंने स्वयं पुलिस के सामने आकर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शव उसी के घर में पड़ा है। इसके बाद पुलिस उसको अपने साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची और वहां से लापता युवक संजय पासवान के शव को बरामद किया। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, मृतक और आरोपी दोनों भरखरा गांव के ही रहने वाले हैं। एक जनवरी से दोनों युवक लापता थे।

न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए आरोपी ने बुलाया
हत्या के आरोपी सर्वानंद उपाध्याय ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया। उसने बताया कि न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए उसने मृतक संजय पासवान को बुलाया था। उसके घर में ही शव पड़ा था। दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। युवक हत्या एक जनवरी को न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए आयोजित पार्टी के दौरान ही हो गई थी। लेकिन मौके पर जांच के लिए पहुंचे सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी वजनदार सामान से वार किया गया है। सिर में लगी गहरी चोट के कारण उसकी मौत हुई है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version