Tuesday, 17 December

अलवर.

अलवर जिले में ग्रामीण डाक सेवाओं के आवेदनों में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। इस भर्ती प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होना है। ऐसे में कई अभ्यर्थियों ने दसवीं टॉपर की फर्जी मार्कशीट बनाकर आवेदन किए हैं। मोती डूंगरी स्थित डाक विभाग में एक आवेदक ने फर्जी मार्कशीट लगाई है।

प्रवर अधीक्षक जब्बार ने युवक से मूल दस्तावेज लाने को कहा, लेकिनि वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद प्रवर अधीक्षक ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। प्रवर अधीक्षक जब्बार ने बताया कि आरिफ खान पुत्र जाकर खान की मार्कशीट उनके सामने आई, जिसमें दसवीं में 100% अंक दिखाए गए थे। उसने वर्ष 2014 में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिचगांव, लक्ष्मणगढ़ से दसवीं उत्तीर्ण की थी। जब आवेदक से सवाल किया गया कि इतने उच्च अंक होने के बावजूद वह आईएएस की तैयारी क्यों नहीं कर रहा तो वह घबरा गया। अन्य दस्तावेजों की मांग पर उसने घर से लाने की बात कही और फिर फरार हो गया। बाद में राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर जांच की गई तो उसके वास्तविक अंक 51.50% थे। इसके बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

गौरतलब है कि डाक विभाग की पिछली भर्ती में भी इसी प्रकार का फर्जीवाड़ा सामने आया था, जहां पांच अभ्यर्थियों ने तमिलनाडु से फर्जी दसवीं की मार्कशीट लगाई थी। दस्तावेजों की जांच में मामला उजागर होने पर उनकी जॉइनिंग रोक दी गई और थाने में मामला दर्ज कराया गया था

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version