Tuesday, 21 January

 कोलकाता

भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मिशन के बेहद करीब आ गई है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल रहे हैं.

बतौर कप्तान सूर्या की यह अपने करियर की छठी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है. उनका अब तक कप्तानी में धांसू रिकॉर्ड रहा है. सूर्या अब तक अपनी कप्तानी में एक भी टी20 सीरीज हारे नहीं हैं. साथ ही सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पहली बार कप्तानी करेंगे.

सूर्या की कप्तानी में इन 4 टीमों को दी शिकस्त

सूर्यकुमार यादव को पहली बार कप्तानी नवंबर 2023 में मिली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में कमान संभाली थी. पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से बाजी मारी थी. इसके बाद सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय रथ आगे बढ़ता गया.

ऑस्ट्रेलिया के बाद सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी देश का दौरा किया. यहां 2 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. इसके बाद श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से हराया. जबकि बांग्लादेश को घरेलू टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2024 में खेली थी. चार मैचों की इस द्विपक्षीय टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम की थी. अब सूर्या की मुश्किल चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ है.

सूर्या की कप्तानी में इस तरह जीते द्विपक्षीय टी20 सीरीज

नवंबर 2023 – ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 4-1 से हराया
दिसंबर 2023 – साउथ अफ्रीका दौरे पर 1-1 से सीरीज बराबर
जुलाई 2024 – श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से हराया
अक्टूबर 2024 – बांग्लादेश को घरेलू सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया
नवंबर 2024 – साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से हराया

सूर्या की कप्तानी में टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 खेले: 17
जीते: 14
हारे: 3

टी20 के बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी

बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.

इंग्लैंड से टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

इंग्लैंड का भारत दौरा

पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद


Source : Agency

Share.
Exit mobile version