Thursday, 9 January

भोपाल
बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के परफार्मेंस की एनालिसिस करें। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की विशेषताओं से भी अवगत करायें। उपभोक्ता संतुष्टि में कितना सुधार हुआ है और बिल संबंधी शिकायतों में कितनी कमी आयी है, इसका भी आकलन करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री तोमर ने वर्तमान में एजेंसीवार उपलब्ध स्मार्ट मीटर की संख्या एवं भविष्य के लिये माहवार स्मार्ट मीटर की उपलब्धता की कार्य-योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य-योजना अनुसार स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही की जाये। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के कारण कम्पनी को सब्सिडी देने में कितना अंतर आया है, इसकी जानकारी दें। उन्होंने प्रीपेड बिलिंग की कार्य-योजना के संबंध में भी चर्चा की।

बैठक में बताया गया कि स्मार्ट मीटरों की स्थापना के बाद बिलिंग दक्षता में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पायी गयी है। फीडरवार स्मार्ट मीटरिंग का कार्य पूरा होने के बाद एनर्जी ऑडिट की जायेगी। एमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनय द्विवेदी, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री क्षितिज सिंघल और एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सुश्री रजनी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version