Friday, 27 December

भोपाल

ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी में आपदा राहत की तैयारियों की समीक्षा की और बुधवार को लगातार हुई वर्षा में जिले के विभिन्न इलाकों में हुई क्षति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सर्वे जल्द कराएं और आपदा प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी टीम अलर्ट मोड पर रहे। कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाए। जल-भराव वाले स्थलों पर लोग न जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि जल-भराव के कारण मच्छर जनित रोग उत्पन्न हो सकते हैं। अत: प्रभावित एरिया में हेल्थ कैंप लगाएं और लोगों का चेकअप कराया जाए। शहरी क्षेत्र में भी सीएमओ नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण कई गांव में विद्युत की समस्या भी आई है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य चौराहा पर स्ट्रीट लाइट चालू रहना चाहिए। पुलिस की टीम भी भ्रमण करती है, उन्हें यदि कहीं मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट बंद है या खराब दिखती है तो उसकी जानकारी तत्काल विद्युत विभाग की टीम को दें।

प्रभारी मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार की आपदा प्राकृतिक है इन्हें रोका नहीं जा सकता, लेकिन आपदा में राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी बेहतर होना चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी सतर्क रहकर काम करें। कहीं भी कोई स्थिति खराब होती है उसकी सूचना तत्काल दी जाए, जिससे वहां राहत एवं बचाव कार्य समय पर कराया जा सके।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version