Thursday, 12 December

राजनांदगांव.

नव गठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। खुर्सेकला जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नक्सली भाग निकले। पुलिस ने मौके से  दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार, खुर्सेकला जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी मानपुर टीम, बसेली आईटीबीपी 44वीं वाहिनी एवं मदनवाड़ा कैंप से आईटीबीपी 27वीं वाहिनीं की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुई थी।

डीआरजी टीम सर्चिंग करते हुए जंगल की ओर बढ़ रही थी, तभी खुर्सेकला जंगल में नक्सली छुपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे, जिसमें डीआरजी टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। खुर्सेकला जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी मानपुर टीम, बसेली आईटीबीपी 44वीं वाहिनी एवं मदनवाड़ा कैंप से आईटीबीपी 27वीं वाहिनीं की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुई थी।पुलिस ने घटनास्थल की सघन सर्चिंग की गई, जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। आसपास सर्चिंग जारी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version