Thursday, 9 January

अलवर.

सीकरी थाना क्षेत्र में कल देर रात पॉवर हाउस में 11000 केवी की लाइन का फाल्ट सुधारते समय कर्मचारी हवाई करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद उसे पहले सीकरी अस्पताल ले जाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल अलवर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कल देर रात 1 बजे के करीब उदयपुर निहाम गांव निवासी हंसराज अपने गांव के पॉवर हाउस में लाइन में आए फॉल्ट को सुधारने का काम कर रहा था।

हंसराज अपने गांव के पॉवर हाउस में लाइन में आए फॉल्ट को सुधारने का काम कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आने के कारण सीधे खंभे से नीचे आ गिरा। जैसे-तैसे उसने गांव के लोगों को फोन किया, लोगों के वहां पहुंचने तक हंसराम बेहोश हो चुका था। गांव के लोग उसे मरा हुआ समझकर सीकरी अस्पताल ले गए जहां जांच करने पर उसके जिंदा होने की पुष्टि हुई। इसके बाद प्राथमिक उपचार देकर हंसराम को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, अभी हंसराम की हालत स्थिर बनी हुई है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version