Wednesday, 8 January

हरदा/तीन दिन से बालिका छात्रावास में बिजली सप्लाई नहीं, वाधित होती पढ़ाई और अंधेरे में गुजर रही रात हरदा जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या छात्रावास में बीते 3 दिन से बिजली सप्लाई नहीं होने से छात्राएं परेशान , नहीं हो पा रही पढ़ाई,अंधेरे में गुजारना पड़ा रात।हरदा जिला मुख्यालय पर शासकीय पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास में बीते 3 दिन से बिजली सप्लाई नहीं हो पाई। जिसके चलते छात्रावास की 50 छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। छात्रावास में बिजली सप्लाई नहीं होने के चलते छात्रावास की लड़कियों को अंधेरे में रात गुजारने पर मजबूर होना पड़ा है। इस मामले में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई।छात्रावास की छात्राओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि तीन दिन से बिजली सप्लाई नहीं होने के चलते पढ़ाई नहीं हो पाई। साथ ही छात्रावास में पानी की सुविधा नहीं हो पाई है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है । अंधेरे में उन्हें काफी डर लगता है, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की तो वह एडजस्ट करने की बात कह रहे हैं ।वही रात 11:00 मीडिया की टीम पहुंचने के बाद में बिजली कर्मचारियों के द्वारा बिजली ठीक करने का काम शुरू किया गया।

Share.
Exit mobile version