Monday, 16 December

भोपाल

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होने से पूर्व मध्य प्रदेश में 16 से 17 सितंबर में फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हुआ है। जिसमें पहले प्रदेश में 2 दिन तेज बारिश का दौर थमा रहेगा। मानसून की ओवरऑल नजर डालें तो ग्वालियर ,भोपाल सहित 35 जिलों में बारिश का कोटा पूर्ण हो चुका है। यहां 100 से 195 प्रतिशत तक वर्षा हो चुकी है एमपी में अब तक औसत 40.4 इंच बारिश हुई है

श्योपुर बारिश के मामले में सबसे आगे है यहां सामान्य की दोगुनी यानी 195 प्रतिशत वर्षा हुई है यदि सबसे अधिक पानी बरसने वाले जिले की बात करें तो मंडला पहले नंबर पर है यहां अब तक 55.6 इंच वर्षा हुई है प्रदेश के चार जिले शाहजहांपुर, सीहोर ,छतरपुर और शहडोल ऐसे हैं जहां 96 से 100% तक वर्षा हुई. यह सामान्य बारिश के दायरे में आती हैं हालांकि बारिश की एक दो झड़ी लगते ही यहां भी 100% से अधिक बारिश हो जाएगी

बारिश के मामले में प्रदेश में रीवा अभी सबसे पीछे चल रहा है यहां सामान्य की 61.47 प्रतिशत यानी 24 इंच बारिश हुई है हालांकि 16 – 17 सितंबर से जो सिस्टम एक्टिव है। मौसम पूर्वानुमान की माने तो 2 से 3 दिन के बाद पूर्वी क्षेत्र में तेज बारिश होने की संभावना है ऐसे में जो जिले पीछे चल रहे हैं वह भी आगे निकल सकते हैं।

आज धूप-छांव, हल्की बारिश वाला मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मंदसौर, नीमच ,भोपाल ,आगर मालवा ,उज्जैन ,रतलाम ,अशोक नगर ,राजगढ़ ,बैतूल, बुरहानपुर में तेज धूप निकलेगी जबकि इंदौर ग्वालियर ,जबलपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक की स्थिति हो सकती है।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

तेज धूप खिलेगी

भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, राजगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, बैतूल में तेज धूप खिलेगी।

हल्की बारिश, गरज-चमक

ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है।

यहां जाने एमपी का मौसम
इन 35 जिलों में 100-195% बारिश

भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली और अनूपपुर जिले। श्योपुर में सबसे ज्यादा 195% तक बारिश हो चुकी है।

इन 4 जिलों में 96-100% के बीच बारिश

सीहोर, छतरपुर, शाजापुर, शहडोल में 96 से 100% तक पानी गिरा है। यह कैटेगिरी सामान्य बारिश के दायरे में आती है। यानी, इन जिलों में भी सामान्य बारिश हो चुकी है।

इन जिलों में गिरा 80-95% तक पानी

इंदौर, धार, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, उज्जैन, सतना, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और उमरिया जिले।

61-79% तक बारिश वाले जिले

रीवा, सतना जिले। रीवा में सबसे कम 61.47 प्रतिशत बारिश हुई है। वहीं, सतना में 77% पानी गिरा है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version