Friday, 18 April

पलामू
ड्रीम 11 (Dream 11) गेम से अब तक कई लोगों की जिंदगी बन चुकी है। आए दिन कोई न कोई करोड़पति बनता ही रहता है। ताजा मामला झारखंड के पलामू से आया है जहां एक युवक ड्रीम 11 (Dream 11) में करोड़ों रुपए जीत कर करोड़पति बन गया है।

रवि ने महज 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीते
बताया जा रहा है कि रवि मेहता नामक युवक ने ड्रीम 11 में 3 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। रवि मेहता ने गुजरात और राजस्थान रॉयल में टीम बनाकर महज 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीते हैं। रवि के घर में खुशी का माहौल है। वहीं, बता दें कि रवि पलामू जिले के मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के कौड़िया के तेलियाबांध के रहने वाला है। वह चियांकी रेलवे स्टेशन के बगल में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता है। 9 अप्रैल को रवि मेहता ने आईपीएल के हर मैच की तरह गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के लिए ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी। इस मैच के दौरान उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गया।

8 साल से अजमा रहा था किस्मत
रवि कुमार ने बताया कि वह 2018 से ड्रीम 11 में टीम बनाते थे, अब तक ड्रीम 11 में 5 लाख से अधिक रुपए हार चुके हैं, लेकिन कल गुजरात और राजस्थान रॉयल में टीम बनाया और 3 करोड़ रुपए जीते। जीतने के बाद एक करोड़ रुपये ड्रीम 11 से अपने खाते में विड्रोल कर लिया है और बाकी पैसे 24 घंटे के बाद खाते में विड्रोल होगा। वहीं, रवि के माता-पिता का कहना है कि रवि को किराना दुकान का सामान लाने के लिए पैसा देते थे, लेकिन हर रोज ड्रीम 11 में टीम लगाकर कुछ पैसा हार जाता था। कई बार हम लोग रवि को माना भी करते थे, लेकिन रवि नहीं माना धीरे-धीरे वह दुकान में बैठकर टीम बनाता रहा और आज मेरा बेटा 3 करोड़ जीत गया। हमें अपने बेटे पर गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस पैसे से कुछ जमीन खरीदेंगे और बिजनेस में लगाएंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले चतरा का शाहिद नामक युवक भी ड्रीम 11 गेम में 3 करोड़ रुपए जीत चुका है। उसने भी महज 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीते हैं। शाहिद ने आईपीएल मैच पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस में ड्रीम 11 पर टीम बनाई। मैच खत्म होते ही उसने देखा कि वह 3 करोड़ रुपए जीत चुका है जिसके बाद से उनके घर में खुशी का माहौल है।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version