Wednesday, 23 October

भोपाल

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बुनकरों के कल्याण के लिये केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत बुनकरों को 50 हजार से 5 लाख रूपये तक की ऋण सुविधा प्रदान की गई है।

केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकरों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिये बुनकर मुद्रा योजना प्रारंभ की गई है। योजना में व्यक्तिगत बुनकर, उद्यमी स्वसहायता समूह, हाथकरघा संगठन, प्राथमिक हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियां, शीर्ष हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियाँ, राज्य हाथकरघा निगम, मेगा क्लस्टर एवं हाथकरघा उत्पादक कंपनियां शामिल हैं।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version