जयपुर।
पाली लोकसभा सांसद एवं संयुक्त संसदीय समिति ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के अध्यक्ष श्री पी पी चौधरी ने मंगलवार को जोधपुर जिले के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जोधपुर ग्रामीण जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं और प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से और तय समय सीमा में पूरा करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर जोधपुर शहर एवं ग्रामीण जिले के सर्वांगीण विकास में सहयोग करें। सांसद श्री चौधरी ने जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की ढाणियों का सर्वेक्षण कर अवैध कनेक्शनों को हटाने की प्रक्रिया तेज की जाए। साथ ही, जिन जलाशयों का निर्माण हो चुका है, उनमें शीघ्र पानी भरा जाए। चौधरी ने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति की सूची तैयार की जाए। जिन सड़कों का कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं हुआ है, उन पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए बिंदुओं पर समयबद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर त्वरित और समयबद्ध कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत रोजगार सृजन को बढ़ाया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, और अन्य योजनाओं की प्रगति पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाएं।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर—
सांसद श्री चौधरी ने कहा कि जोधपुर जिला चिकित्सा संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने टीबी मुक्त जोधपुर अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा विभाग के रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त कर उनको भरने के लिए विभाग को दिशा-निर्देश दिए एवं उन्होंने चिकित्सालयों में आवश्यक उपकरणों सहित मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिये। चौधरी ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही, सरस डेयरी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी उत्पादकों को नवीन तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए मेले आयोजित किए जाएं। विधायक ओसियां श्री भैराराम चौधरी ने जल जीवन मिशन के तहत ढाणियों को जोड़ने और सड़कों पर आ रहे विद्युत पोल को स्थानांतरित करने का सुझाव दिया। विधायक शेरगढ़ श्री बाबू सिंह राठौड़ ने मनरेगा में अधिक कार्य प्रारंभ करने और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। विधायक बिलाड़ा श्री अर्जुन लाल गर्ग ने सड़क की पेचवर्क, पेयजल सप्लाई, आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में शौचालयों की समस्या पर सभी ध्यान आकृष्ट करवाया। वहीं विधायक भोपालगढ़ श्रीमती गीता बरवड़ ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से सभी को अवगत करवाया। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर इसमें तेजी एवं गुणवत्ता पूर्ण सुधार के आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जोधपुर जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री उत्साह चौधरी अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
Source : Agency