Monday, 16 December

जयपुर.

राज्य सरकार जब तक तबादलों पर से प्रतिबंध नहीं हटा देते तब तक पुलिस महकमें में जवानों के ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी यूआर साहू ने बकायदा सभी रेंज आईजी और एसपी को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि जब तक सरकार तबादले पर से प्रतिबंध नहीं हटा देती है, तब तक किसी का भी तबादला नहीं किया जाए।

दरअसल राजस्थान में भजनलाल सरकार ने तबादलों पर बैन लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद कई जिलों में और संभाग में पुलिस डिपार्टमेंट में तबादलों का सिलसिला जारी है। यही वजह है कि पुलिस डिपार्टमेंट में होने वाले तबादलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक यूआर साहू में सभी रेंज IG और जिला SP को पत्र लिखकर बिना पुलिस मुख्यालय की अनुमति के तबादले नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। डीजीपी यूआर साहू के आदेश के मुताबिक अब रेंज IG और पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर तबादले नहीं कर सकेंगे। तबादलों पर प्रतिबंध की समय सीमा में तबादलों पर रोक रहेगी।

बैन के बाद भी जिलों में तबादले
राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में तबादलों पर बैन नहीं हटाया गया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस सहित प्रदेश के सभी महकमों में जमकर तबादले हुए। अपने आदेश में डीजीपी ने कहा है कि अगर बहुत जरूरी होने पर तबादला करना है तो कारणों सहित सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के तबादलों पर रोक के बावजूद कई ज़िलों और रेंज में पुलिस विभाग में रेंज और ज़िला एसपी के स्तर पर तबादले किए जा रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में होने पर पुलिस महानिदेशक की ओर से आदेश जारी किया गया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version