Monday, 13 January

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की रविवार को विशेष आम बैठक में देवजीत सैकिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव चुने गये। वह जय शाह की जगह लेंगे। वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गये हैं। जय शाह और आशीष शेलार द्वारा रिक्त छोड़े गए पदों के लिए सैकिया और प्रभतेज मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे और ये दोनों निर्विरोध अपने-अपने पद पर चुने गये।

जय शाह के एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के इस्तीफे के बाद देवजीत सैकिया को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अंतरिम सचिव नियुक्त किया था, जबकि कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए कोई अंतरिम नियुक्ति नहीं की गयी थी। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार किसी भी रिक्त पद को एसजीएम बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए। रविवार को इस अवधि का 43वां दिन था।

इससे पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह पद छोड़ दिया था। इसके बाद ही भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। शाह ने पिछले महीने आईसीसी प्रमुख के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली थी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version