Friday, 20 September

अनूपपुर जिला मुख्यालय के रिक्त भूमि पर होंगे विकास कार्य

कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को प्रारंभिक प्लान बनाने सर्वेक्षण के दिए निर्देश

अनूपपुर
मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित निर्मित जीर्ण-शीर्ण भवनों के स्थान पर भूमि पर एफ ए आर  का पूर्ण उपयोग न होना तथा आसपास सघन व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगरीय निकाय अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा हाउसिंग बोर्ड के सहायक मंत्री तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील कार्यालय अनूपपुर, नगरपालिका अनूपपुर के कार्यालय भवन, बस स्टैंड स्थल तथा पुराने कांजी हाउस के स्थल का व्यवसायिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने सर्वेक्षण कार्य कराया जाए। उन्होंने सर्वे उपरांत बैठक कर विकास कार्यों के संबंध में विचार विमर्श करने की बात कही। बैठक में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा नगर पालिका अनूपपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने भूमि चिन्हांकन के संबंध में सुझाव रखे। प्राप्त सुझाव अनुसार कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को प्रारंभिक प्लान तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version