भोपाल
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने निवास कार्यालय में जनसंवेदना संस्थापक राधेश्याम अग्रवाल की मासिक पत्रिका ‘मुक्ति की उड़ान’ पत्रिका का विमोचन किया। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में दी जा रही सेवाओं को अनुकरणीय बताया।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि अग्रवाल पिछले दो दशकों से गरीबों, वंचितो की सेवा कर रहे हैं, उनके द्वारा लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार, बेसहारा लड़कियों की शादी, पढाई का जिम्मा उठाना, नियमित रूप से एम्स अस्पताल में गरीबों की भोजन व्यवस्था की जा रही हैं।
विमोचन के अवसर पर पत्रिका के संपादक राजेंद्र सोनी, एवं तेजेंद्र भार्गव एवं जनसंवेदना की संपादकीय टीम उपस्थित रही।
Source : Agency