Saturday, 28 September

दमोह

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि शहर में शराब माफियाओं की सक्रियता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा आएदिन कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, मामला पटेरा का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुडई गांव में रवि लोधी नाम का शख्स बेख़ौफ़ होकर एक मकान से शराब बेचने का काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने कमरे में शराब की पेटियां भरी पड़ी थी। पुलिस ने इन शराब की 39 पेटियों को जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 1,70,000 रुपये बताई जा रही है।

आरोपी की तलाश जारी

बता दें कि इलाके में नशे के अवैध कारोबार को लगातार जारी रखे हैं। अब ग्रामीण इलाकों में माफियाओं का आतंक भी बढ़ने लगा है। ग्रामीणों द्वारा लगातार शराब को लेकर शिकायतें भी सामने आ रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं, पुलिस को देखते ही आरोपी रवि लोधी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

Source : Agency

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से

Share.
Exit mobile version