इंदौर
इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कनाड़ा थाना क्षेत्र के मानवता नगर में छापा मारकर ऑनलाइन गेमिंग सेंटर चलाने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से क्राइम ब्रांच ने 6 लैपटॉप, 29 मोबाइल और 13 अलग-अलग बैंक खातों की डिटेल और पासबुक भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों में से सात मंदसौर जिले के दलोदा के रहने वाले हैं जबकि एक आरोपी बिहार का रहने वाला है.
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कनाड़ा थाना क्षेत्र के मानवता नगर में एक घर के अंदर कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा, जहां से उन्होंने आठ लोगों को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मानवता नगर में छापेमारी की.
लोगों को गेम खेलने का देते थे लालच
इस दौरान मंदसौर जिले के दलोदा के रहने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक आरोपी बिहार का रहने वाला है. ये सभी आरोपी रॉक हार्ड नाम से वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन गेमिंग एप संचालित कर रहे थे. दंडोतिया के अनुसार सभी आरोपी एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हुए हैं, जिसके माध्यम से उन्हें समय-समय पर निर्देश मिलते रहते हैं, जिसके आधार पर वे लोगों को गेम खेलने का लालच देते हैं और पैसा निवेश कराते हैं.
दुबई के एक बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा था पैसा
दंडोतिया के अनुसार, प्रत्येक खाते में एक लाख रुपए जमा होने के बाद उसे ऊपर भेजा जाता है, जिसे ये सभी आरोपी नहीं पहचानते हैं. दंडोतिया ने बताया कि यह सारा पैसा दुबई के एक बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है, इसलिए यह माना जा सकता है कि इस गेमिंग एप को संचालित करने में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोग शामिल हैं. फिलहाल, इन सभी जब्त लैपटॉप, मोबाइल और बैंक खातों की जांच की जा रही है. इसके आधार पर गेमिंग एप संचालित करने वाले कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
Source : Agency