Monday, 16 December

मुजफ्फरपुर.

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव के हुए मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के एमआईटी कॉलेज के मैदान में मतों की गिनती जारी है। बता दें कि इस बार 18 उम्मीदवार में से एक की मौत के बाद कुल 17 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इनमें NDA के उम्मीदवार अभिषेक झा, महागठबंधन के उम्मीदवार गोपी किशन और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम शिक्षक के बीच कांटे की टक्कर है।

तीनों नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे। इधर, शिक्षक नेता वंशीधर बृजवासी भी अपनी जीत को लेकर के पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं। इधर,मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी जारी है। प्रवेश द्वारा पर अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके लिए वरीय अधिकारी के निर्देश पर डीएसपी, एसडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कुल 187 मतदान केंद्र पर हुए मतदान की मतपेटी को खोला गया। इधर, मतगणना के लिए कुल 20 टेबल बनाया गया है जिसपर यह काउंटिंग कार्य को कराया जा रहा है।आज देर रात तक मतगणना का कार्य को किया जाना है। इसमें सभी चार जिले के अधिकारी मौजूद हैं। रात तक 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version