Saturday, 11 January

जयपुर
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा को आकस्मिक चैकिंग के दौरान संदिग्ध साढ़े आठ लाख रुपए की राशि सहित पकड़ा है।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने शनिवार को यहां बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को सूचना मिली थी कि संजय शर्मा विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति के लिए कमीशन एवं अन्य रिश्वत की राशि इकट्ठा करके नोहर रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आ रहे है।
इस पर एसीबी जयपुर के उपनिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी के हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में सूत्र सूचना का सत्यापन किया जाकर शुक्रवार को ब्यूरो टीम द्वारा आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई करते हुए संजय शर्मा को कोहला टोल प्लाजा पर रोक कर उनके पास से साढ़े आठ लाख रुपए की संदिग्ध बरामद की गई।
इस राशि के संबंध में पूछे जाने पर आरोपी संजय शर्मा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, इसके बाद एसीबी ने यह संदिग्ध राशि अपने कब्जे में ले ली और उन्हें पकड़ लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version